Love Shayari ! लव शायरी 

सच्चे प्यार को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है, लेकिन यहां हम दिखाएंगे कि कैसे प्रेमी शायरी की मदद से अपने प्रेमी के साथ अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। तो हमने इस 2022 बेस्ट लव शायरी (ट्रू लव शायरी इन हिंदी, बेस्ट लव स्टेटस, लव शायरी इमेजेज, ब्यूटीफुल लव एसएमएस, रोमांटिक लव शायरी, लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड) को हिंदी में पोस्ट किया है। अभी पढ़ना शुरू करें और अपनी भावनाओं को अपने प्रेमी के साथ साझा करें। ❤🌹

Love Shayari ! लव शायरी
Love Shayari ! लव शायरी

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

Love Shayari ! लव शायरी
Love Shayari ! लव शायरी

मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme: Journey Blog by Crimson Themes.